29 January – Donation Day
दान दें, खुशी पाएँ, देशवासियों को असली खुशी फॉरवर्ड करें…
वह प्रत्येक चीज, जिसे लंबे समय से आपने उपयोग में लिया नहीं है, उसे किसी जरूरतमंद देशवासी को दान में दे दीजिये !
इस 29 जनवरी के दिन को दान दिवस के रूप में मनाएँ,
अपने चेहरे पर मुस्कान लाएँ और विस्तार करें प्रसन्नता का…
देने का आनंद लेने से अधिक है ।
दान करो, खुशियाँ पाओ, फैलाओ…
दान करके खुशियाँ पाना और बाँटना है बहुत सरल…
आपके उपयोग में न आनेवाला कोई नया–पुराना कंबल, कोई शॉल, स्वेटर, टोपी, मफलर, गरम वस्त्र… जो आपके घर में यूँ ही पड़ा है… उसे दान कर दीजिये ।
आपके पास है कोई पेन, पेन्सिल का बॉक्स, कोई पुरानी पुस्तक, कोई खिलौना, आपके कोई काम का नहीं, उसे जरूरतमंद को देखिये और दान कर दीजिये ।
आपके पास है कोई पुराना टी.वी., कंप्यूटर, सबसे पहले लिया मोबाइल फोन, जो अनुपयोगी है उसे दान कर दीजिये ।
केवल इतना ही नहीं, किसी की जरूरत के अनुसार आप किसी को बिस्किट के पैकेट, कुछ पुस्तकें, थोड़े खिलौने, ग्लुकोज, दवाईयाँ आदि खरीदकर भी बाँट सकते हैं ।
जाति–पाति, धर्म–संप्रदाय, मत–मजहब से ऊपर उठकर मानवता के नाते, मानव–मानव को काम आए, एक–दूसरे को सहयोग करे, इस भाव से आपके पास जो है, उसका कुछ अंश किसी भी प्रकार बाँटने से, अपने देशवासियों के प्रति स्नेह–प्रेमभाव प्रदर्शित करते हुए दान देने से आपको सुख मिलेगा, खुशी मिलेगी और किसी के मुखारविंद पर प्रगट होती मुस्कुराहट, आपके अंतःकरण को अधिक खुशी व संतुष्टि से भर देगी…
अतः दान दो,
खुशी बाँटो, खुशी पाओ !
“29 Jan. Donation Day”