कैदियों को भी मानव अधिकार…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी होते है, यह बदनसीबी है । अगर जेल कैदियों से भरा हुआ हो तो जेलों में सुधार करने का कोई अर्थ ही नहीं है । अगर कैदियों को ठीक तरह से रख नहीं सकते हों तो छोड़ देना चाहिए । देश की विविध जेलें खिचोखीच भरी हुई होने की जानकारी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा निवेदन किया था ।