अस्थमा-श्वास-दमा की औषध…
- जब तक श्वास का, दमा का रोगी सरसों के तेल के साथ समान भाग में गुड़ नहीं खाता तब तक अस्थमा मिट सकता है कभी क्या ?
- भारंगमूल और सोंठ का समान भाग में मिलाकर बनाया गया चूर्ण अदरक के रस के साथ सुबह-शाम लेने से कठिन साँस का रोग नष्ट होता है ।
- बहेड़े की छाल के टुकड़े मुँह में रखकर चूसने से श्वास में और खाँसी में राहत होती है ।
- अरडूसी का काढ़ा शहद के साथ सुबह-शाम पीने से साँस की बीमारी शांत होती है ।
- यह प्रयोग चालू करें तब दही, छाछ, श्रीखंड व आइसक्रीम बंद रखें ।
– वैद्य मनुभाई गौदान