Court Free India…
“Court Free India” – यह गांधीजी का सपना था । गांधीजी के चाहक, समर्थक व गांधी विचारों को आत्मसात करने वाले लोग उनके विचारों को साकार करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं । गाँधीजी की ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक आप पढ़के देखियेगा । उसमें जो अदालतों के बारे में, वकीलों व जजों के बारे में महात्मा गाँधी के विचार हैं वे अवश्य पढ़ना – वे कहते थे कि अगर देश अदालतों से मुक्त हो जाए तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा । सरकारें अदालतों के जरिये लोगों को गुलाम बनाने का कार्य करती हैं । आप क्या मानते हो ?