रक्षाबंधन’ पर्वोत्सव मनाइये,

पवित्र संबंधों को मजबूत बनाइये ।

भारतीय संस्कृति का यह पर्व है पवित्रता का, प्रेम का, आत्मीयता का और भाई-बहन के संबंधों के पुण्य स्मरण का । बहन की सुरक्षा का, भाई की उन्नति का, सद्भाव का और परस्पर स्नेह की अनुभूति का !

भाई और बहन, भाई और भाई, पिता और पुत्र, गुरु और शिष्य, बहन और बहन –

एक-दूजे के प्रति शुभ संकल्प करें !

एक-दूजे की सुरक्षा करें !

एक-दूसरे की उन्नति चाहें और प्रसन्न हों !

आइये, रक्षाबंधन के उत्सव को, श्रावणी पूर्णिमा को अब बदलते समय के साथ नए अंदाज में मनाएँ, नई दृष्टि से देखें और मानव-मानव के बीच स्नेह बढ़ाएँ ! पेड़ों को, वटवृक्ष, पीपल आदि 24 घंटे ऑक्सीजन देनेवाले वृक्षों को राखी बाँधे । जीवनभर उनकी रक्षा, सुरक्षा का संकल्प लें । प्रकृति से मैत्री बढ़ाएँ !

Happy Raksha bandhan

बधाई रक्षा बंधन पर्व की |

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.