पितृदोष दूर करने के लिए जरूरी हैं ये उपाय

सूर्य ग्रह को पिता तुल्य माना गया है । जबकि राहु एक छाया ग्रह है । जब यह सूर्य से मिल जाता है तो सूर्य को ग्रहण लग जाता है । इसी प्रकार, जब जन्म कुंडली में सूर्य-चंद्र और राहु एक घर या स्थान में युति बनाते हैं, तो पितृ दोष होता है । जब किसी जातक की कुंडली में पुरुष दोष होता है तो उसे संतान संबंधी परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं । इसके अलावा इस दोष के कारण विवाह में बाधा, नौकरी या व्यवसाय में रुकावट और किसी भी शुभ या महत्वपूर्ण कार्य में असफलता मिलती है ।

इसके अलावा भी जन्म कुंडली में पितृ दोष के कई लक्षण होते हैं । उदाहरण के लिए, जब चंद्र लग्नेश और सूर्य लग्नेश अशुभ राशि में हों और लग्न या लग्नेश युति या दृष्टि संबंध बनाते हों और उन पर किसी अशुभ ग्रह का प्रभाव हो, तो इसे पितृ दोष कहा जाता है ।

जब जन्म कुंडली के नौवें घर में बृहस्पति और शुक्र की युति होती है और दसवें घर में शनि और केतु चंद्रमा को प्रभावित करते हैं, तो दोष की स्थिति बनती है । यदि शुक्र राहु या शनि और मंगल से पीड़ित हो तो पितृ दोष का संकेत समझना चाहिए । जब सूर्य आठवें भाव में और शनि पांचवें भाव में हो और राहु पांचवें भाव में युत हो और विवाह पर पाप ग्रहों का प्रभाव हो तो पितृदोष समझना चाहिए ।

कुंडली में नवम भाव का महत्व

कुंडली में नौवें घर को धर्म का घर कहा जाता है । यह भी बाप का घर है । यदि किसी भी तरह से नवम भाव पर बुरे या क्रूर ग्रहों का कब्ज़ा हो तो यह इंगित करता है कि पूर्वजों की इच्छाएँ अधूरी रह गई हैं । प्राकृतिक रूप से अशुभ ग्रहों को सूर्य, मंगल और शनि कहा जाता है और ये कुछ लग्नों में कार्य करते हैं, लेकिन राहु और केतु सभी लग्नों में अपना अशुभ प्रभाव डालते हैं । इस भाव की चंद्र राशि से नवम भाव, नवम भाव का स्वामी ग्रह और चंद्र राशि से नवम भाव का स्वामी ग्रह यदि राहु या केतु के कब्जे में है तो यह सौ प्रतिशत पितृ दोष है ।

पीपल की पूजा करने से दोष दूर हो जाएगा

पितृदोष को दूर करने के लिए कई उपाय हैं और उनमें से पिपला पूजा सबसे अच्छा उपाय है । यह एक बार की पूजा है और यह किसी भी प्रकार की पितृसत्ता को दूर करती है । सोमवती अमास के दिन पीपला वृक्ष के पास जाएँ । पिपला वृक्ष को विष्णु का निवास माना जाता है । अत: पीप वृक्ष और भगवान विष्णु से प्रार्थना करें । पीपला वृक्ष की 108 परिक्रमा करें । प्रत्येक परिक्रमा पर पीपे पर एक मिठाई या कोई भी मीठी वस्तु अर्पित करें । परिक्रमा करते समय ‘ૐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें । जब 108 परिक्रमा पूरी हो जाएं तो फिर से पिपला और भगवान विष्णु से प्रार्थना करें और अनजाने में हुए अपने पापों के लिए क्षमा मांगें । सोमवती अमास की इस पूजा से उत्तम फल मिलने लगते हैं ।

इसके अलावा एक और उपाय है, जिसमें हर शनिवार कौओं और मछलियों को चावल और घी से बने लड्डू खिलाएँ । पिद्रुष किसी भी प्रकार की सिद्धि प्राप्त होने से रोकता है । सफलता कोशिकाएँ दूर रहती हैं लेकिन इस प्रकार यदि काली माँ की पूजा की जाए तो उसके जीवन में किसी भी प्रकार का दोष नहीं रहता है ।

पितृसत्ता की रोकथाम

पितृदोष के बारे में हमारे पुराणों में भी उल्लेख मिलता है । गरुड़ पुराण के 20वें अध्याय में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि पितृदोष बुद्धि, वंश और लक्ष्मी के नाश के लिए अवश्य ही जिम्मेदार होता है ।

श्राद्ध : पितृदोष का सर्वोत्तम उपाय

यदि जन्म कुंडली में दसवें भाव में सूर्य-राहु हो तो यह दोष माना जाता है । चतुर्थ भाव में हो तो मातृ दोष और द्वितीय भाव में हो तो कुंटुंबिज दोष माना जाता है । आमतौर पर सूर्य-राहु की युति होने पर पितृ दोष का बोध होता है । इसलिए पितृ शांति और संतुष्टि के लिए श्राद्ध पक्ष को मान्यता दी गई है । श्राद्ध पक्ष में पितृ तिथि के अनुसार श्राद्ध किया जाता है ।

किसी भी कारण से पिता की तिथि मालूम न हो या उन्हें याद न हो अथवा पूर्व जन्म में कोई दोष रह गया हो तो श्राद्ध पक्ष में आने वाली सर्वपितृ अमास के दिन ही पिता की रुचि के अनुसार खीर-पूड़ी बनाएँ और उसमें से कुछ लेकर उनका स्मरण करना और कौवों को खिला देना । फिर तैयार भोजन करें । ऐसा करने से पितृ संतुष्ट होंगे और सुख में वृद्धि होगी ।

नारायण नागबली

नारायण और नागबलि का अनुष्ठान मनुष्य की अधूरी इच्छा, काम को पूरा करने के उद्देश्य से किया जाता है । नारायण और नागबलि वास्तव में अलग-अलग अनुष्ठान हैं । नारायणबलि का मुख्य उद्देश्य पूर्वजों के पापों को दूर करना है जबकि नागबलि का मुख्य उद्देश्य नाग, नागिनों को मारने से उत्पन्न दोषों को दूर करना है । नारायणबलि या नागबलि अकेले नहीं किया जा सकता। इसलिए इन दोनों अनुष्ठानों को एक साथ करना होगा । ये संस्कार संतान प्राप्ति के लिए भी किए जाते हैं ।

कालसर्प

जिस क्षण कोई प्राणी इस संसार में जन्म लेता है, वह क्षण उसके पिछले जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस समय को ज्योतिष की सहायता से अपने पूरे जीवन को तैयार करने के लिए आधार के रूप में उपयोग किया जा सकता है । जिससे व्यक्ति अपने जीवन में समय-समय पर होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पहले ही जान सकता है ।

त्रिपिंडी श्राद्ध

धर्म के नियमों के अनुसार पितर की संतुष्टि के लिए पिंडदान आदि कर्म किया जाना चाहिए और उसे ही श्राद्ध कहा जाता है । श्राद्ध करने से पितर तृप्त होते हैं और वे सदैव प्रसन्न रहते हैं और भक्त को लंबी आयु, यश, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करते हैं ।

पितृदोष निवारण के उपाय

मनीषियों का मत है कि पूर्व जन्म के पापों के कारण या पिता के श्राप के कारण जातक की जन्म कुंडली में यह दोष प्रकट होता है । अत: पितृसत्ता में शास्त्रोक्त अनुष्ठानों के माध्यम से इसका निवारण किया जा सकता है । इसके अलावा कुछ सामान्य उपाय इस प्रकार हैं ।

प्रत्येक अमावस्या के दिन ब्राह्मण को भोजन कराएँ और दक्षिणा दें । यह पितृ दोष के प्रभाव को कम करता है ।

पितृदोष निवारण यंत्र की स्थापना कर प्रतिदिन इसकी पूजा करनी चाहिए । इससे पितरों की कृपा प्राप्त होती है ।

पनियारे दिवा पितरों के लिए बनाया जाता है । इसलिए हर दिन पनियार को दीपक जलाकर पितरों की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ।

अमास के दिन भगवान को कोड़िया में स्थापित कर खीर का भोग लगाकर दक्षिण दिशा में अपने पिता का आह्वान कर अपने अच्छे कर्मों के लिए क्षमा याचना करने से भी दोष दूर होता है ।

पिता का आदर करने से, उनके पैर छूने से, पिता तुल्य हर व्यक्ति को आदर देने से सूर्य मजबूत होता है और दोष का प्रभाव कम होता है ।

सूर्योदय के समय आसन पर खड़े होकर सूर्य देवता को देखने, जल चढ़ाने और उन्हें प्रणाम करने तथा गायत्री मंत्र का जाप करने से भी सूर्य मजबूत होता है ।

सूर्य को मजबूत करने के लिए माणिक रत्न को सोने की अंगूठी में पहना जा सकता है, लेकिन यह कुंडली में सूर्य की स्थिति पर निर्भर करता है ।

 

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.