परम पूज्य ब्रह्मलीन श्री श्री बाबा बजरंग दास जी महाराज के श्रीविग्रह में पूज्य श्री नारायण साँईं जी का चेहरा देखकर वहाँ एकत्रित हुए श्रद्धालु भक्तजन आश्चर्यचकित हुए !
17 जनवरी 2025 को श्रवण नाथ नगर स्थित सीताराम धाम आश्रम , हरिद्वार में परम पूज्य ब्रह्मलीन श्री श्री बाबा बजरंग दास जी महाराज की 48वी पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर गुजरात से आये श्रद्धालु भक्तजन भारी संख्या में हरिद्वार पधारे हुए थे इस अवसर पर एक विशाल संत ब्राह्मण भंडारे का भी आयोजन किया गया |
48वीं पुण्यतिथि
परम पूज्य ब्रह्मलीन श्री श्री बाबा बजरंग दास जी महाराज के श्रीविग्रह में पूज्य श्री नारायण साँईं जी का चेहरा देखकर वहाँ एकत्रित हुए श्रद्धालु भक्तजन आश्चर्यचकित हुए ।
गुजरात भावनगर से 65 किलोमीटर दूर बाबा बजरंग दास जी महाराज का मुख्य स्थान गांव बगदाना में स्थित है जहां पर रोज प्रतिदिन 10000 से 15 000 हजार व्यक्ति प्रतिदिन भोजन करते हैं सभी पर परम पूज्य बाबा की पावन कृपा बरसती है जो भी बाबा जी के आश्रम में सच्चे मन से आता है उसकी सभी मनो इच्छाये पूर्ण होती है। इस अवसर पर बगदाना गुरु आश्रम में हजारों-लाखों लोगों ने दर्शन किए और भावँजलि अर्पित कि ।
परम पूज्य बाबा का महा पारायण 9 जनवरी सन 1977 को हो गया था उसके बाद श्रीमंजी जी दादा के संरक्षण में मैनेजिंग ट्रस्ट आश्रम की व्यवस्थाये संचालित करते रहे उनका स्वर्गवास होने से पूर्व उन्होंने नये मैनेजिंग ट्रस्ट की घोषणा की अब यही ट्रस्ट आश्रम की सभी व्यवस्थाएं भक्तों के रहने खाने ठहरने आदि की निशुल्क व्यवस्थाये करता है | अयोध्या में बापूजी के आश्रम में निरंतर लंगर चल रहा है , कुंभ मेले में भी आश्रम की तरफ से लंगर संचालित है, हरिद्वार आश्रम की व्यवस्था व्यवस्थापक श्री देव जी भाई अजय भाई संचालित करते हैं | इस समय मैनेजिंग ट्रस्टी मुंबई भाजपा के एमएलए श्री योगेश सागर है ट्रस्ट उन्हीं के निर्देशन में सभी आश्रमों में व्यवस्थाएं संचालित करते हैं |