
अपने देश की रक्षा करना और देश की उन्नति का प्रयत्न करते रहना यह देश में रहने वाले हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है। चाहे हम सभी विभिन भाषा बोलने वाले हों और विभिन्न रीति रिवाज़ रखने वाले हों । फिर भी हमारी एकता, अखंडता और देश हित की भावना बरकरार रहनी चाहिए और इसमें कोई कमी नहीं आनी चाहिए !
वन्दे मातरम्…