समय उन लोगों की अवश्य सुनता है जो उसका सही उपयोग करते हैं।
वक्त खडाऊ पहनकर तेजी से गुजरता है… कभी वो गैलेक्सी पर पांव रखता है कभी पर्वतों को लांघता है, कभी कायनात को पार करता है।
जो बदलता है वक्त के साथ वह तरक्की करता है।
अतः समय (वक्त) का महत्व समझें । वक्त के साथ खुदको बदलें!
धार को देख पतवार बदलना सीखें, वार को देख तलवार बदलना सीखें । जिंदगी है बहाव हठ की तो डूब जाएँगे -वक्त को देख चाल बदलना सीखें ।।
प्रत्येक दिन-रात में – २४ घंटे में हमें 86,400 सैकेंड्स मिलती है… अगर हम ठीक उपयोग कर पाए तो क्या से क्या हो सकता है। जिन्दगी में कई लोग टाइम मैनेजमैन नहीं जानते । और一 हर बार इंसान बुरा नहीं होता उसका वक्त बुरा होता है !! बुरे वक्त को अच्छे में बदलना हमारे हाथ में है।

Tomorrow is a wishful thinking!

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.