यदि शास्त्रों का वेत्ता भी हो और सर्वधर्म से पूर्ण हो तो भी यदि वासना से मुक्त नहीं हुआ तो बंधन में बंधा ही है। जिस पुरुष ने आत्म चिंतन का अभ्यास किया है और उससे ज्ञान रूपी अग्नि उपजाकर वासना के बीज को जलाया है,उसको फिर संसार-भ्रम नहीं होता । March 5, 2021 Daily Quotes « Prev post Next post »