
देवर्षि नारद जयंती : विश्व के श्रेष्ठ प्रथम पत्रकार / मीडिया रिप्रेसेन्टेटीव
सदा चलते रहनेवाले, सबके सुख-दुःख की खबर रखनेवाले ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद के सूत्र नए दौर में मीडिया के लिए ज्यादा प्रासंगिक लगते हैं। यह वक्त जागने का है, स्वयं को बदलने का है, स्वयं को गठने का है । दूसरों को जगाने का है । स्वयं जागने के बाद अच्छी खबरों के साथ लोगों को जगाने में ही तो पत्रकारिता का असली आनंद है ! मीडीया को हमें जगाना होगा । मैं चाहता हूँ पत्रकारिता से जुड़े तमाम लोग देवर्षि नारद से प्रेरणा लें। उन्हें अपना रोल मॉडल बनाएँ । देवर्षि नारदजी पहले ज्ञात रिपोर्टर के तौर पर विख्यात हैं । देवर्षि नारदजी महज एक रिपोर्टर नहीं, बल्कि बहुमुखी प्रतिभा हैं ।
– पूज्य श्री नारायण साँईं जी