हरेक संबंध एक यात्रा है । कभी विवाह – व्यक्ति को संपूर्ण बनाने में मदद भी कर सकता है लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता । विवाह से अकेलापन हमेशा दूर होता हो ऐसा भी नहीं है । कई बार विवाह, करने से न करना अधिक बेहतर होता है ।
(Every relationship is a journey. Sometimes marriage can also help in completing a person. But it does not happen every time. It’s not always that you can overcome loneliness by marriage. Many times it’s better not to get married.)