होली के पर्व के दिन नज़दीक आने के साथ-साथ ही प्रबुद्ध भारत वासियों में इस वर्ष वैदिक होली जलाने का संकल्प चारों ओर फैल रहा है । अगर होली पर्व में 1000 वैदिक होली जलती है तो सैकड़ों वृक्ष को जीवनदान के साथ ही 5600 जितनी गाय एक महीने के लिए आत्मनिर्भर बनें ऐसा अंदाज़ा गौ प्रेमी संचालक दे रहे हैं । इतना ही नहीं इस प्रकार की होली जलाने से पहले की तुलना में ख़र्च भी कम होगा । अतः वृक्षों की कटाई रोकिए और गोवंश को आत्मनिर्भर बनाइए । होलिका दहन में गोबर स्टीक का उपयोग करें । आईये वैदिक होली मनाएँ !
गौमाता को स्वावलंबी बनाने की संकल्प यात्रा में सूरत वासियों का योगदान…
होली के पर्व के दिन नज़दीक के साथ साथ ही प्रबुद्ध सूरत वासियों में इस वर्ष वैदिक होली जलाने का संकल्प चारों ओर फैल रहा है ।
सूरत की जानी मानी गौशालाओं में गोबर की लकड़ी की ख़रीदारी के लिए जानकारी हासिल की जा रही है इस दौरान अगर होली पर्व सूरत में 1000 वैदिक होली जले तो सैकड़ों वृक्ष को जीवनदान के साथ ही 5600 जितनी गाय एक महीने के लिए के लिए आत्मनिर्भर बनें ऐसा अंदाज़ा गौ प्रेमी संचालक दे रहे हैं
इतना ही नहीं इस प्रकार की होली जलाने से पहले की तुलना में ख़र्च भी कम होगा ।
सूरत की गोशालाओं में सैकड़ों गोवंश पशुओं की देखभाल के साथ वैदिक होली के लिए स्वावलंबन बनाने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास हो रहा है सूरत में पीपोदरा स्थित एल.बी. गौकांति संस्थान, सुरत पांजरा पोल ट्रस्ट, कोसाड गांव की श्री हरि गौशाला, धोरणपारडी की सोमो भाई हनुमान गौशाला में इस वर्ष 200 टन गोबर स्टीक बनाया गया है । उसके साथ इस वर्ष 1000 होली जले तो 5555 याने 5600 जितनी गोमाता का एक महिने का ख़र्च निकल जाए वास्तविक — पर नजर करे तो
गोशाला में आश्रित ऐसी एक गाय के पीछे 60 रुपये का ख़र्चा होता है गाय की घास, दाल, मेडिकल ट्रीटमेंट, घास चारा गोपालक ख़र्च कर्मचारी की पगार की गिनती इस ख़र्च में समावेश होती है ।
इस प्रकार ये गाय का एक महीने का ख़र्चा 1800 रुपया और एक वर्ष का ख़र्चा 21,900 रूपए होता है ।
इसी तरह एक वैदिक होली के लिए 560 किलो गोबर की लकड़ी लगे तो अंदाजन 10000 रुपये का ख़र्चा हो एक हज़ार वैदिक होली पर एक करोड़ की आवक के साथ ही प्रत्येक गाय के पीछे मासिक 1800 रुपये की गिनती 5555 यानी की 5600 जितनी गाय एक महीने के लिए स्वावलंबी बन सकती है ।जबकि एक गाय का एक वर्ष का 21600 रुपया ख़र्च की गिनती 463 गाय का वर्ष का ख़र्चा निकल रहा है ।
गौमाता के स्वावलंबन के लिए यह खर्चा गौशाला के लिए महामूल साबित हो रहा है ।
वैदिक होली जलाने हे तो संपर्क करें
एल बी गौकांति संस्था, पीपोदरा : 9727917427
सूरत पांजरा पोल, घोडरोड : 9375763007
श्री हरी गोशाला, कोसाड गांव : 9429122952
Courtesy: Sandesh Newspaper, March 13, 2022