नेचर फोटोग्राफी में विजेता रही वर्ष 2024 की यह फोटो, हमें सीख दे रही है कि हमारे बीच का स्नेह-प्रेम – संबंध – सदैव बना रहे। हमारी मैत्री टिकाऊ रहे। हमारे बीच अलगाव, मनमुटाव, वैमनस्य, नफरत पनपने न पाये, हमारे संबंध मधुर रहें। हम साथ रहें, साथ जीएं , साथ आगे बढें! हमारा मन, हमारा हृदय एक हो, हमारा लक्ष्य एक हो, हम साथमें कदम आगे बढाएँ । हमारी जाति, रंग, धर्म, संप्रदाय, लिंग चाहे भिन्न हो – उसके बावजूद हमारा मन, हृदय, लक्ष्य एक हो सकता है।

“ॐ सहनाभवतु सहनौ भुनक्तु सह वीर्यं करवावहै तेजस्विनावधीतमस्तु मा विद्विषाव है ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ” यह मंत्र भी ऐसे ही जीवन निर्माण के लिए संदेश देता है। हमारी एकता अटूट रहे ! – पूज्य श्री नारायण साँईं जी 24-12-2024
हमारा संगठित प्रयास ही जीवन को सफलता प्रदान करता है। हमारे बीच प्रेम व मैत्री बरकरार रहे। 

 

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.