PANIPAT CASE UPDATE : 25 OCTOBER 2018
- पानीपत केस में आज पूज्य नारायण साईंजी की चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई ।
- न्यायालय में सीनियर वकील आर.एस.चीमा जी ने जोरदार दलील दी, सरकारी वकील की ओर से पूज्य नारायण साईंजी के खिलाफ 9 केस हैं, ऐसा गलत एफिडेविट फाइल किया था, इसपर जब चिमाजी ने विरोध किया तब न्यायालय ने सरकारी वकील से सभी केसों की डिटेल मांगी थी, उसके बाद सरकारी वकील ने कोर्ट में नया एफिडेविट फ़ाइल किया था जिसमें साईंजी के ऊपर सिर्फ 3 केस हैं ।
- इस बात को लेकर आज चीमा जी ने कहा कि 2 साल से सरकार कोर्ट को गुमराह कर रही है ।
- चंडीगढ़ उच्च न्यायालय ने आज पानीपत, महेंद्र चावला के केस में पूज्य नारायण साईंजी को जमानत दे दी है ।
– Ojaswi Media Bureau