धर्म रक्षा करें हम !
“गमों के पहाड़ आएँ भी तो,
हरदम मुस्कुराना सीखें हम ।
काले दाग बुरे वक्त के जो,
हिम्मत से उनको मिटाना, सीखें हम ।।”
धर्म रक्षा करें हम ।
भारत को विश्वगुरु बनाने
आसुरी तत्त्वों से डटकर मुकाबला करें हम । ।
संस्कृति को मिटाने की साजिशों को समझें हम ।
अवसरवादियों से सावधानी बरतें हम ।।
अपने ऊँचे लक्ष्य पर सदा नजर रखें हम ।
अपनी श्रद्धा को अखंड बनाए रखें हम ।।
अपने विश्वास को अडिग बनाएँ रखें हम ।
राजनीति को धर्म से अलग रखें हम ।।
एकता-अखंडता को बनाएँ रखें हम ।
ओजस्वी अभिनव भारत का निर्माण करें हम ।।
मायूसी सारी छोड़कर आशा बनाए रखें हम ।
हौंसलों को बुलंद रख हिम्मत से आगे बढ़ें हम ।।