चाहे कितना भी जीवन बुरा क्यों न लगे परन्तु जब तक जीवन है तब तक आशा है, उम्मीद है, संभावनाएं हैं और अवसर हैं । डोन्ट गिव अप । निराशा-हताशा छोड़ो । चाहे जीवन कितने ही संकटों के बीच से क्यों न गुजरे… अवरोध कितने ही क्यों न आएं… आशा की किरण आपसे जुड़ी है, आप उसे देखें । उम्मीद और कोशिश न छोड़ें हम कभी भी । चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए !