राधाष्टमी पर चार दिवसीय अनुष्ठान 8 से, 151 वेदपाठी करेंगे महारुद्राभिषेक महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम के अंतर्गत क्षेत्र के सेलवी गांव के पास स्थित सिद्धपीठ कदली वन धाम हनुमान मंदिर परिसर में राधाष्टमी के मौके पर चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत 8 सितंबर से होगी।

महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम के अंतर्गत क्षेत्र के सेलवी गांव के पास स्थित सिद्धपीठ कदली वन धाम हनुमान मंदिर परिसर में राधाष्टमी के मौके पर चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत 8 सितंबर से होगी। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठानोंं का आयोजन किया जाएगा। संत ओम महाराज व बालसंत वेदप्रकाश ने बताया कि प्रतिवर्ष कदली वन धाम हनुमान मंदिर में राधाष्टमी पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार 8 सितंबर से 11 सितंबर तक चार दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। साथ ही कार्यकर्ताओं की ओर से क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार पोकरण से सेलवी मंदिर तक बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि कस्बे के आश्रम जंगलिया हनुमान मंदिर, पंचायत समिति सांकड़ा कार्यालय के पास, भवानीपुरा, कुम्हारों की प्रोल व रामनाथ महाराज के आश्रम से बसें लगाई जाएगी।

ये होंगे धार्मिक अनुष्ठान
उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को भादवा माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी ऋषि पंचमी के के मौके पर रविवार को सुबह 7 बजे सर्वत्र सर्वत्रो भद्रपीठ आदिदेवताओं का आह्वान व स्थापना कर पूजन किया जाएगा। इसके बाद अग्नि स्थापना कर बालसंत मारुतिनंदन वेदप्रकाश के सानिध्य में अखंड अष्टजाम महायज्ञ शुरू किया जाएगा, जो 24 घंटे तक लगातार जारी रहेगा। दूसरे दिन 9 सितंबर की शाम अष्टजाम महायज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। तीसरे दिन 10 सितंबर को अखंड रामचरित्रमानस पाठ शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भादवा माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधाष्टमी के दिन 11 सितंबर को मुख्य कार्यक्रम होगा। सुबह रामचरित्रमानस पाठ की पूर्णाहुति होगी। इसके बाद 36 व्यंजन बनाकर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। दोपहर में आरती के बाद आचार्य पंडित राधाकिशन व्यास के सानिध्य में 151 वेदपाठी पंडितों की ओर से हनुमंत महारुद्र अभिषेक किया जाएगा। शाम को सामुहिक महासुंदरकांड का पाठ कर हनुमंत यज्ञ अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी। इसके बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

मैं प्रतिवर्ष राधाष्टमी पर आयोजित इस कार्यक्रम को सफलता के लिए शुभकामनायें देता हूँ !

 

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.