प्रेम धर्म स्थापना दिवस !
प्रेम धर्म स्थापना दिवस !
अशांति और हिंसा के ताप को शांति और प्रेम की वर्षा में परिवर्तित करने… आइए स्थापित करें प्रेम का साम्राज्य… प्रेम का धर्म… प्रेम का अध्यात्म… ओजस्वी अध्यात्म ! प्रेमधर्म लोकतांत्रिक धर्म है… जिसकी स्थापना किसी व्यक्ति विशेष ने नहीं की,हां जिसकी प्रेरणा स्त्रोत “ओहम्मो ” है परंतु इस धर्म को स्थापित करने के लिए प्रत्येक मनुष्य का सहयोग और साथ चाहिए। यह धर्म आपसे है – आपके लिए है – और आप द्वारा ही स्थापित होने जा रहा है ! तो शुभकामनाएं दीजिए स्वयं को। आज आप विश्व के सबसे अनूठे, व्यापक, सार्वभौमिक, शांतिप्रिय, प्रगतिशील और लोकतांत्रिक धर्म के संस्थापक बनने जा रहे हैं !
Congratulations to you. You are bringing a new and an optimistic transformation to this world through RELIGION OF LOVE
प्रेम धर्म स्थापना दिवस !
आप सब को ढेरों शुभकामनाएं।आइए विश्व को शांति, सत्य, प्रेम और करुणा के ऐसे पथ पर अग्रसर करें जहां बेचैनी, हिंसा, भय और विषाद को स्थान ना मिले !