क्या आप जानते हो की जब आप डर जाते हो, भयभीत हो जाते हो, तब कार्टिसोल व एड्रिनलिन के हार्मोन ( Cortisol and adrenaline harmones ) शरीर में बढ़ जाते हैं । जो शरीर में तनाव ( stress ) बढ़ाते हैं और शारीरिक प्रक्रियाओं को अस्त व्यस्त कर देते हैं । वे भय के हार्मोन क़त्ल किये गए जानवरों में भी रह जाते हैं – और जब आप उस जानवर का भक्षण करते हैं, माँसाहार करते हैं – नॉनवेज खाते हैं तब वे भी हमारा अंग बन जाते हैं और वे हार्मोन आपके शरीर में आसानी से घुल जाते हैं तब आप चाह कर भी तनाव से मुक्त नहीं हो पाते । और शारीरिक प्रक्रिया डाँवा डोल हो जाती है ।
इसलिए आज और अभी से दृढ निश्चय करते हुए संकल्प कीजिए की आज के बाद कभी भी माँसाहार का सेवन नहीं करेंगे ।नॉनवेज छोड़िये , वेजिटेरियन – शाकाहारी बनिये … स्वस्थ रहिए ।