Target Your Goal…

Target Your Goal…

बस प्रयत्न करो… प्रयत्न करो… और प्रयत्न करो… 

करते ही रहो… सफलता मिलेगी मिलेगी और मिलेगी ही…

अपना काम सिर्फ प्रयत्न करना ही है । फल और परिणाम की चिंता छोड़कर । 

जब परिणाम अपनी मर्जी के अनुसार मिलनेवाला ही नहीं है तो उसकी चिंता, फिक्र करने से क्या लाभ !

इसीलिये प्रयत्न करो… और करते ही रहो…

गीता में भी कहा है… “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” (Bold Sanskrit shlok)

मतलब, तेरा कर्म करने का अधिकार है, फल में नहीं । 

तो बस… Try…Try…n…Try… मतलब अच्छे कर्म करते रहने का प्रयास, प्रयत्न… चालू रखिये । 

समझो, विचारो, जानो की अपने जीवन के लक्ष्य कौन से हो सकते है ! कितना, क्या, कब महत्त्वपूर्ण है वह समझो और उसको पाने का प्रयत्न करो । 

अपने लक्ष्य को निशाना बनाओ । 

Target Your Goal…

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.