वर्तमान को बेहतर बनायें और भविष्य को उज्जवल
वर्तमान को बेहतर बनायें और भविष्य को उज्जवल
स्कॉटलैंड देश की एक आध्यात्मिक शिक्षिका व लेखिका है इलीन केडी । बहुत बढ़िया बात कही है उन्होंने । वे कहती हैं – ‘हमेशा याद रखिए कि प्रेम, आनंद और सुख – एक उचित वातावरण को सृजित करता है और समान विचार के लोगों को
पास में खींच लाता है । इसलिए, आप अपना निरीक्षण करें और इसी पल से ही केवल उत्तमोत्तम को अपने प्रति आकर्षित करना शुरू कर दें ।
…बहुत बढ़िया समझदारी और अनुभव की बात कही है इलीन कडी ने ।
समान विचारों व कार्यों के लोग हम देखते हैं कि बहुत सरलता, सहजता से एक- दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं । हमारे विचार श्रेष्ठ हों, श्रेष्ठतम हों । हमारे कार्य भी उत्तम हों ।
देश व दुनिया के सभी श्रेष्ठ विचारों व कर्मों को करनेवालों से हमारा परिचय हो, मित्रता हो । जो श्रेष्ठ हो, उत्तम हो, वो हमारे प्रति आकर्षित हो । हमारे श्रेष्ठतम विचारों व कार्यों से आकर्षित होनेवाले लोगों की संख्या बढ़ती जाए और दुनिया में श्रेष्ठ – उत्तम विचारों व कार्यों का प्रभुत्व – शासन बढ़ता जाए ऐसा मैं
चाहता हूँ ।
चलिए, हम एक मंगलमय, आनंदमय, श्रेष्ठतम विश्व का सृजन करें ।
वर्तमान को बेहतर बनायें और भविष्य को उज्जवल । हमारा संकल्प व प्रयास
अवश्य सफल होगा, विश्वास रखें । प्रयत्न जारी रखें, बस !
आपका