आओ पौधे लगाएँ… पौधे बनाएँ…
World Environment Day – 5 June
जहाँ आधुनिक मनोविज्ञान की परिसमाप्ति होती है, वहीं से अध्यात्म मनोविज्ञान का प्रारंभ होता है। अपनी दृष्टिको सीमित तथा क्षणिक स्वार्थों से हटाकर, भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान-विज्ञान को प्राप्त करने की अभिलाषा करो, जिसके सहारे विश्व-वसुंधरा पर सुख-शांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है। व तुम्हारा जीवन धन्य हो सकता है।
साँसे हो रही हैं कम
आओ पेड़ लगायें हम कुछ पेड़ उगाएँ, आओ पौधे लगाएँ…
बीजों को कूड़े में फेंकने की बजाय,आओ पौधे बनाएँ…
अनार, खजूर, नीम्बू आदि के बीज, आम की गुठलियों को अब तक आप फेंक चुके… अगर आप थोड़ा-सा प्रयास करते तो इनसे कई पेड़-पौधे अब तक तैयार कर सकते थे… अब तक न किया तो अब करें…पर्यावरण रक्षा का संकल्प करें, आपका थोड़ा-सा प्रयास इस दुनिया को बेहतर बना सकता है।