जिस तकलीफ को प्रसन्नता ठीक नहीं कर सकती, उसे कोई दवा ठीक नहीं करती ।
अत: हर कठिन से कठिन तकलीफ को अपनी प्रसन्नता से ठीक करें ! प्रसन्न रहना इश्वर की सर्वोपरी भक्ति है । प्रसन्न रहें – हर हाल में ! सारी तकलीफों को कहें –
“अलविदा !!”
Always Happiness…..

जिंदगी है बड़ी अजीब-सी पहेली…. कोई पेट के लिए जीता है तो कोइ जीने के लिए पेट पालता है.. कोई धन के लिए भागता है तो किसी के पीछे धन का अंबार लगा रहता है… जिंदगी में कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब नहीं होता !

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.