अपनी सोच को सपनों से भी बड़ा करके देखो ! पुरुषार्थ करो, केवल किस्मत के भरोसे बैठे मत रहो ! अपने आप पर दृढ़ विश्वास करो आप सब कुछ कर सकते हैं । असंभव कुछ नहीं, सब संभव है !

आज हमारे आपके पास जो जितने विकल्प हैं, उतने पहले नहीं थे । जीवन सरक रहा है, दिल धड़क रहा है । दिल में हौंसला बुलंद करके रखना है – सरकते समय का सदुपयोग करना है । अवसर-मौके हैं ही – आगे बढ़ने वाले को कौन कबतक रोके?

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.