मलेरिया की बीमारी की गंभीरता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 अप्रैल को World Malaria Day दिवस मनाया जाता है । मलेरिया एक खतरनाक संक्रामक बीमारी है जिसमें छोटी सी लापरवाही इंसान के लिए जानलेवा हो सकती है।
मलेरिया के लक्षण कैसे होते हैं?
मलेरिया के लक्षणों में बुखार के साथ ठंड लगने की दिक्कत होना सबसे सामान्य है। मलेरिया परजीवी शरीर में प्रवेश करने के लंबे समय तक निष्क्रिय रह सकते हैं, यही कारण है कि कई बार इसके लक्षण दिखने में काफी वक्त भी लग सकता है। समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर रोग का इलाज प्राप्त करना चाहिए, ऐसा करके गंभीर जोखिमों को कम किया जा सकता है।
- कंपकंपी वाली ठंड लगने के साथ बुखार की दिक्कत।
- सिर दर्द।
- जी मिचलाना-उल्टी।
- पेट-मांसपेशियों में दर्द
- मल से रक्त आने की समस्या।
मलेरिया सम्बंधित Health Tips
- तुलसी के हरे पत्तों तथा काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर, बारीक पीसकर गुंजा जितनी गोली बनाकर छाया में सुखावें। 2-2 गोली तीन-तीन घण्टे के अन्तर से पानी के साथ लेने से मलेरिया तथा डेंगू में लाभ होता है।
- तुलसी का पौधा मलेरिया के कीटाणु नष्ट करता है। अपने घरों में अधिक से अधिक तुलसी के पौधें लगाएं।