प्रिय बहनों, बलात्कार का कानून सुरक्षा के लिए है.. उसका हथियार के रूप में उपयोग नहीं करो प्लीज !

झूठे रेप की याचिकाएं, शिकायतें और ऐसी ब्लैक-मेलिंग पिछले कुछ समय से बढ़ती ही जा रही है। इस मसले पर मैंने गुजरात के जाने-माने वकीलों से भी बात की। वकील केतनभाई रेशमवाला कहते हैं, ‘बलात्कार के मामलों में जहां पीड़िता बालिग है, रजामंदी और प्रेम संबंध है वहां इस कानून का दुरूपयोग कर झूठी शिकायत की जाती है और शिकायत करने के बाद मामले का निस्तारण फेसिंग के स्तर पर किया जाता है- प्रतिष्ठित न्यायालय द्वारा आमने-सामने साक्ष्य के रूप में किन्हीं अवांछनीय कारणों से या अन्य समझौते द्वारा इस विषय का समाधान किया जाता है। वहीं वकील नीलकंठभाई बारोट कहते हैं, ”इस तरह के मामले पिछले कुछ समय से बढ़ रहे हैं. थानों में अर्जी देकर प्यार को पैसे में तब्दील कर दिया जाता है। इसमें किसी का फायदा नहीं है। नुकसान दोनों पक्षों का होता है।”
कुछ लड़कियां टूटे हुए प्यार को धोखा देने के नाम पर कठघरे में खड़ा कर के एक-दूसरे के प्रति जो भावनाएँ होती हैं उनका बलात्कार करती हैं। जो लोग प्यार में पड़ी दरार को नहीं सुधार सकते, वे रेप की शिकायत वापस लेने के लिए अपने प्यार को 25 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक में नीलाम कर देते हैं। रिश्ते के दौरान एक-दूसरे को दिया गया स्नेह, एक-दूसरे के स्पर्श की खुशी, एक-दूसरे से मिली ऊर्जा, प्यार, लाड़, सुरक्षा… ये सब एक झटके में खत्म हो जाता है और ब्रेकअप के आंसू रेप की चीखों में बदल जाते हैं। हमारे यहां ऐसे सौदे हो रहे हैं और वे पूरे होश में हो रहे हैं।
हर ब्रेकअप या असफल रिश्ते को रेप नहीं कहा जा सकता या नहीं कहा जाना चाहिए!

एक मरा हुआ प्यार या एक रिश्ता जिसे पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता है, वह एक विघटन हो सकता है, सौदा नहीं !

सिर्फ सभी लड़कियां हीं ऐसा करती हैं और सभी लड़के दूध के धुले हैं ऐसा मैं नहीं कह रहा लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहता हूं कि कई लड़कियां ब्रेकअप या अधूरे रह गए प्रेम संबंधों का सौदा कर रहीं हैं । लड़कियों को एक बात खास तौर पर याद रखनी चाहिए कि रेप कानून सुरक्षा के लिए होते हैं, हथियार के लिए नहीं। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने देखा कि कुछ मामलों में पुरुषों को फंसाने या ससुराल वालों को ब्लैकमेल करने के लिए रेप और दहेज की मांग की झूठी शिकायत की जा रही है. कुछ महिलाएं सिर्फ महिला होने का फायदा उठाकर कानून को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। रेहाना रियाज ने जांच की और पाया कि नौ महीने में राजस्थान में बलात्कार और शोषण के 900 मामलों में से 450 फर्जी थे। गाजियाबाद में गैंगरेप की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि असल में रेप हुआ ही नहीं था. बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराने वाली महिला का उन पुरुषों के खिलाफ संपत्ति विवाद चल रहा था और पुरुषों को फंसाने के लिए उस महिला ने झूठी शिकायत दर्ज कराई। रेप के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक दिलचस्प फैसला दिया है। फैसले में लिखा गया है कि अगर बिना शादी के शारीरिक संबंध बनते हैं और दोनों किसी वजह से अलग हो जाते हैं तो शादी के बाद भी ऐसा हो सकता है और इसलिए प्रेम संबंधों में रेप की शिकायत नहीं बनती है. ऐसा ही एक फैसला कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी दिया है। यह भी कहा जाता है कि अगर प्रेम संबंध में सहमति से शारीरिक संबंध बनाया जाता है तो इसे रेप नहीं माना जा सकता। हमारे समाज में फेनिल और आफताब जैसे लड़के तो हैं ही लेकिन सच्चे दिल से प्यार करने वाले लड़के भी हैं । कुछ लड़के ऐसे भी होते हैं जो प्रेम में सब कुछ हार जाते हैं। उनके प्यार की या उनके द्वारा वहन की गई जिम्मेदारियों की कीमत कम से कम बलात्कार की झूठी शिकायत तो नहीं दी जानी चाहिए!
अविवाहित या विवाहित पुरुषों के साथ पूरी सहमति के साथ प्रेम संबंध बना कर, शारीरिक पलों की तस्वीरें लेकर पैसे कमाने के अलावा पैसे कमाने और भी कई तरीके हैं। जैसे कुछ बलात्कारी पुरुषों से अच्छे और सच्चे पुरुषों की विश्वसनीयता को खतरा होता है, वैसे ही ऐसी कुछ महिलाओं से अच्छी और सच्ची महिलाओं की विश्वसनीयता को भी खतरा होता है। सारी औरतें ग़रीब और लाचार नहीं होतीं… देह के साथ ज़बरदस्ती करने वालों को हम बलात्कारी कहते हैं तो ऐसी औरतों को क्या कहें जो टूटे प्रेम संबंधों से पैसे कमाती हैं?

(सौजन्य : दिव्य भास्कर )

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.