भावनगर के किसान प्रताप सिंह गोहिल का आजमाया हुआ प्रयोग… कहाँ पहले 1 एकड़ की जमीन पर सामान्य खेती करने से 50,000 रुपये की आवक होती थी… वहीं अब गौ आधारित खेती करने से उसी 1 एकड़ की जमीन पर 5,00,000 रुपये की आवक होती है ! (विस्तार से पढ़ने के लिए… गुजरात समाचार, 5 जनवरी, 2022, पेज – 4)
गौ माता राष्ट्रीय धन है… जिसका हम जितना सम्मान करेंगे, जितने गौ आधारित उत्पादन का प्रयोग करेंगे उतने संपन्न बनेंगे…
यदि सभी ऋषि उद्योग में लगे, किसान गौ आधारित खेती को अपना लें तो वो दिन दूर नहीं जब फिर से भारत सोने की चिड़िया बन जाएगा !!