मतदाता लोकशाही के आधार स्तंभ हैं । भारत जैसे विशाल देश में मतदाता के रूप में पंजीकरण का कार्य बहुत जटिल है । इस विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी और मार्गदर्शन देती एक एप्लिकेशन “Voter Helpline” है । अलग-अलग क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना या अपने संबंधियों का नाम है या नहीं, इसकी जानकारी पाना हथेली के मोबाइल से संभव है । मजबूत राष्ट्र के लिए मजबूत सरकार चाहिए और मजबूत सरकार के लिए मजबूत असंख्य पंजीकृत मतदाता चाहिए । इस काम के लिए यह एक बहुत उपयोगी एप है ।

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.