महाशिवरात्रि पर प्रतीकात्मक अभिषेक

महाशिवरात्रि पर प्रतीकात्मक अभिषेक

शिव मंदिरों में भगवान शिव को केवल दूध से अभिषेक करने के बदले प्रतीकात्मक थोड़ा-सा दूध और गंगाजल अन्य जल में मिलाकर उस जल से अभिषेक करना और बाकी का दूध गरीब बच्चों को पिलाना ये एक नई और अच्छी पहल होगी | भारतीय गौ-रक्षा मंच ने देशभर में ऐसी शुरुआत की है, मुझे खुशी है | शिवरात्रि के पर्व पर शिवमंदिरों में गंगाजल से अभिषेक करें व दूध गरीबों को पिलाएँ |
जागृत बने, जागृति फैलाएँ |
ओम नम: शिवाय |

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.