संघर्ष करने से डरने की जरुरत नहीं । आपकी इच्छाशक्ति मजबूत होनी चाहिए । ये जितनी मजबूत होगी, मंजिल की ओर उतनी ही तेजी से आप आगे बढ़ेंगे । मंजिल भी आपकी तरफ बढ़ेगी । सारे डर, सारी समस्याएँ एक तरफ रखकर, इच्छाशक्ति मजबूत बनाइये, जी-जान से उत्थान की तरफ आगे बढ़िए । जगाइये, अपनी सारी कमजोरियों को मात देने का वह जोश और जुनून । ओजस्वी अध्यात्म की वेदांतिक जीवनशैली को अपनाकर जीवन को सार्थक बनाइये ।