जहाँ अक्सर नए सवाल और रोजमर्रा की नई समस्याएं लोगों को व्यथित व परेशान करती हैं वहाँ हम उनके उत्तर ढूँढते हुए समाधान के प्रयास करते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि उम्मीदों का अनंत आकाश हमारे लिए सदा खुला था, खुला है और खुला रहेगा । उम्मीद सबसे बड़ी चीज है , वही ताकत देती है और बदलने का जज्बा भी तो उम्मीद से ही पैदा होता है । इस बात पर मेरा भरोसा दृढ़ है । सबके पास अपनी उम्मीदें ही है , दौड़ना ही है तो अपनी उम्मीदों के पीछे ही क्यों न दौड़ें ? निराश – हताश हुए बिना उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरे जोश के साथ कोशिश करेंगे तो अवश्य सफलता तो मिलेगी ही । किसी ने ठीक कहा है कि :- हर उजाला वहीं से आएगा धीरे – धीरे, झाँकिए फिर नई उम्मीदों से अपने भीतर।