दान करो

खुशियाँ पाओ, फैलाओ…

दान करके खुशियाँ पाना और बाँटना है बहुत सरल…

आपके उपयोग में न आनेवाला कोई नया-पुराना कंबल, कोई शॉल, स्वेटर, टोपी, मफलर, गरम वस्त्र… जो आपके घर में यूँ पड़ा है… उसे दान कर दीजिये । आपके पास है कोई पेन, पेन्सिल का बॉक्स, कोई पुरानी पुस्तक, कोई खिलौना, आपके कोई काम का नहीं, उसे जरूरतमंद को देखिये और दान कर दीजिये । आपके पास है कोई पुराना टी.वी., कंप्यूटर, सबसे पहले लिया मोबाइल फोन, जो अनुपयोगी है उसे दान कर दीजिये ।

केवल इतना ही नहीं, किसी की जरूरत के अनुसार आप किसी को बिस्किट के पैकेट, कुछ पुस्तकें, थोड़े खिलौने, ग्लुकोज, दवाईयाँ आदि खरीदकर भी बाँट सकते हैं ।

जाति-पाति, धर्म-संप्रदाय, मत-मजहब से ऊपर उठकर मानवता के नाते, मानव-मानव को काम आए, एक-दूसरे को सहयोग करे, इस भाव से आपके पास जो है, उसका कुछ अंश किसी भी प्रकार बाँटने से, अपने देशवासियों के प्रति स्नेह-प्रेमभाव प्रदर्शित करते हुए दान देने से आपको सुख मिलेगा, खुशी मिलेगी और किसी के मुखारविंद पर प्रगट होती मुस्कुराहट, आपके अंतःकरण को अधिक खुशी व संतुष्टि से भर देगी…

अतः दान दो,

खुशी बाँटो, खुशी पाओ !

“29 Jan. Donation Day”

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.