खास पत्र – सेवा करनेवाले कर्मयोगियों के लिए…

सभी आश्रमवासी, गुरुभाई बंधु-भगिनी एवं दैवी कार्यों में लगे हुए साधक-साधिकाएँ, समिति के पदाधिकारीगण – सभी को नारायण साँईं का सप्रेम गुरु स्मरण ।

एक बात कहूँ ?
देखो, जब आप किसीको मदद, सहायता, सेवा करते हो, तब ऐसा सोचकर खुश होना कि उस व्यक्ति द्वारा की गई प्रार्थनाओं का उत्तर ईश्वर तुम्हारे जरिए दे रहे हैं ! ये सौभाग्य है हमारा कि सेवा करने लायक ईश्वर ने हमें बनाया और हमारा चुनाव किया कि हम सेवा, सहायता कर पाने के काबिल बने !
सेवा कर पाना सौभाग्य है ।
सेवा करने की पात्रता, बुद्धि, समझदारी सबमें नहीं होती ।
समाजरूपी ईश्वर की सेवा करना मानव जीवन की सफलता है ।

संतों ने कहा है :-
तन से सेवा कीजिए, मन से भले विचार ।
धन से इस संसार में, करिये पर-उपकार ।।

‘सेवा धर्मो परम गहनो…’

सेवा करने की सद्बुद्धि आपको ईश्वर ने प्रदान की है, ये जानकर मैं सचमुच प्रसन्न हूँ । आपको ईश्वर ने सेवा करने लायक बनाया, आपको चुना, पसंद किया और सेवा करने के अभिमान से भी मुक्त रखा, उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ ।
आपकी सेवा आपका, आपके परिवार का कल्याण करें ।
लोक-परलोक सुखदायी बनाएँ ।

कर सेवा गुरु चरणन की, युक्ति यही भव तरणन की…!

गुरु भक्तों के खुल गए भाग, जब गुरु सेवा मिले…!

रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, नाग पंचमी की सभी को शुभकामनाएँ ! बधाई !

बहुत गई थोड़ी रही अब !! आ ही रहे हैं !

आपका,

नारायण साँईं ‘ओहम्मो’
5 सितंबर, 2023

Comments (3)
Manohar Ananda Salunke
September 7, 2023 11:34 am

निष्काम सेवा भाव में मुझे बहुत रुचि है । मैं सोचता हूं की, पुरी दुनिया से दुख और दरिद्रता का नामोनिशान मिट जाए । इस काम में अपना जादा से जादा एवं बहुत बड़ा योगदान देने का मैं विचार करता हुं । भारत विश्वगुरु बने इसलिए कड़ी मेहनत एवं परिश्रम करने की मेरे मन में लालसा है ।

Reply

Vinita rohra
September 9, 2023 4:15 pm

उतम सेवा उतम ज्ञान उतम जानकारी 🙏

Reply

Khirod sukumar Kak
September 9, 2023 10:33 pm

Gurubhai ki charankamal main hamari sachi sradha sada bani rahe. Ohhmmo..

Reply

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.