गठिया के लिए उपयोग की जाने वाली दवाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन , कोरोना के मरीजों पर प्रभावी है।
कोरोना के पॉजिटिव मरीज को ४००mg दवाई का डोज पहले दिन दो बार और उसके बाद ५ दिन तक २००mg का डोज सुबह-शाम दिया जाऐगा।
कोरोना वायरस के मरीजों के लिये शुभ समाचार यह है की, आसानी से उपलब्ध होनेवाली दवाई इस रोग पर असरकारक तरीके से रेस्पॉन्स दे रही है। इंडियन कॉउन्सिल ओफ़ मेडिकल रीसर्च में विज्ञापन दिया गया है की कोरोना वाइरस के हाईरिस्क मरीज के इलाज के लिए हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन (HYDROXY CHLOROQUINE) मेडिसिन प्रभावी है ।
कोरोना वायरस पर प्रभावी दवाइओं के लिये पूरी दुनिया के विशेषज्ञ कड़ी मेहनत कर रहे है पर अभी तक कोरोना का टीका नहीं ढूंढ पाये है। ऐसे समय में जब कोरोना के मरीजों की एक के बाद एक मृत्यु हो रही है तब डॉक्टर्स ने कोरोना के मरीजों पर अलग-अलग दवाइओं के प्रयोग किया । आख़िर में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन (HYDROXY CHLOROQUINE) मेडिसिन कोरोना वाइरस के मरोजों पर असरकारक निकली ऐसा ICMR के द्वारा भी बताया गया है। इस दवाई का अमेरिका के डॉक्टर्स भी उपयोग कर रहे है और उनको अच्छे परिणाम भी मिले है।
जानेमाने चिकित्सकों के संपर्क करने के बाद उन्होंने ये सलाह दी है की, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिये हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन (HYDROXY CHLOROQUINE) दवाई का ४०० mg डोज पहले दिन दो बार सुबह-शाम और उसके बाद ५ दिन तक २००mg का डोज सुबह-शाम दिया जाता है। जो लोग हाईरिस्क जोन में घूम रहे है और जिन लोगों को कोरोना वायरस के मरीजों के संपर्क में आने की सम्भावना है वैसे लोगों को प्रिवेंशन के लिये ४००mg दवाई का डोज़ सुबह-शाम पहले दिन के लिये और उसके बाद ४००mg डोज़ एक हफ़्ते में एक बार सात हफ़्ते तक लेना जरुरी है। इस दवाई की वजह से एसिडिटी होने की संभावना होने के कारण सुबह नाश्ता करने के बाद और शाम को भोजन के बाद लेना हितावह है। हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन (HYDROXY CHLOROQUINE) आसानी से उपलब्ध होने वाली सस्ती दवाई है। डॉक्टर्स अभी यह दवाई का उपयोग गठिया (आर्थराइटिस) के मरीजों के लिये कर रहे है। वैसे तो सरकार ने इस दवाई को प्रिस्क्रिप्शन के आलावा न देने का भी विज्ञापन बाहर निकाला है। डॉक्टर्स के प्रिस्क्रिप्शन के बिना इस दवाई को नहीं लेने की सलाह विशेषज्ञों ने दी है। जो लोग कोरोना वायरस के मरीजों के संपर्क में है वैसे लोगों को प्रिवेंशन के लिये ४००mg दवाई का डोज़ सुबह-शाम पहले दिन के लिये और उसके बाद ४००mg डोज़ एक हफ़्ते में एक बार सात हफ़्ते तक दी जाती है। वैसे तो डॉक्टर को पूछे बिना दवाई नहीं लेनी चाहिये।
Source : Sandesh, 24/3/20, Page 4