पूज्य संत श्री नारायण साँई जी का महाशिवरात्रि पर दिव्य सन्देश
मै महाशिवरात्रि पर शिव के साथ अक्का महादेवी का पूजन करता हूँ । क्योंकि पार्वती माता ने तो तपस्या करके शिव को प्राप्त किया परन्तु अक्का महादेवी ने तो तपस्या करके अपने भीतर ही अंतरात्मा में शिवत्व को जगाया और परमतत्व को प्राप्त हुई । धन्य है शिव ! और धन्य है अक्कामहादेवी की शिवभक्ति ! वे प्रेम त्याग और तपस्या की मूर्ति थी । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हमें अक्का महादेवी से यही प्रेरणा मिलती है, जिस प्रकार उन्होंने शिवभक्ति से परमशिव को अपने भीतर प्रगट किया उसी प्रकार हमारे भीतर भी शिवतत्व व्यापक हो जाए, प्रगट हो जाए । महाशिवरात्रि की सभी को खूब-खूब मंगलकामनाएँ । हर हर महादेव… जय हो अक्कामहादेवी की …
-पूज्य संत श्री नारायण साँईं जी
4.03.2019
अक्कामहादेवी जी की पुण्यमय कथा पढ़ें
Comment (1)
Mukesh Khurana
March 4, 2019 2:23 pmAdorable massage by Sh Narayan Sai Ji