जो माता-पिता का पूजन करता है उसकी चार चीजें बढ़ती है ।

जो माता-पिता का पूजन करता है उसकी चार चीजें बढ़ती है ।

अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः ।
चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशो बलम् ।।
14 फरवरी का दिन है “मातृ पितृ पूजन दिवस ।” जो माता-पिता का पूजन करता है, उनका आराधन करता है, उनको चरणस्पर्श करता है, उसकी चार चीजें बढ़ती है । कौनसी ? ‘आयुर्विद्या यशो बलम्…’ एक तो उसकी आयुष्य बढ़ती है । दूसरा उसकी विद्या बढ़ती है । यश बढ़ता है और बल बढ़ता है । तो जो बड़े बुजुर्गों को प्रणाम करता है । उनका आदर करता है । उनको नमस्कार करता है । उसके जीवन में ये चार चीजें बढ़ती है और जो उनकी बात को सुनी-अनसुनी करता है । उनकी अवज्ञा करता है । उनका अपमान करता है । अपशब्द उनको बोलता है । आयु, विद्या, बल और यश उसका क्षीण होता जाता है । इसीलिए आप बलवान बनना चाहते हो, विद्यावान बनना चाहते हो, यशस्वी होना चाहते हो, आयुष्मान होना चाहते हो तो बच्चों और बच्चियों, युवकों और युवकियों अपने से जो बड़े है, गुरुजन है, माता है, पिता है, आचार्य है… उनका आदर कीजिए, सत्कार कीजिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करके अपने जीवन को महान बनाइये । जहाँ हम है वहाँ से हमें आगे जाना है ।
वेद कहते है – ‘चरैवेति… चरैवेति… ।’ हे मानव ! रुको मत । आगे चलो, आगे चलो । तालाब का पानी एक जगह रुका रहता है तो सड़ जाता है जबकि नदी कल कल छल छल करती हुई चलती चली जाती है । चलती रहती है और समुद्र से मिलती है । उसका पानी स्वच्छ बना रहता है । इसी प्रकार जीवन में महान ऊँचाइयों को छूना चाहते हो तो अपने से बड़े गुरुजनों को, माता-पिता को (मातृ देवो भव, पितृ देवो भव) प्रणाम करके अपना भाग्य बढ़ाइये । पौरुष जगाइये और जीवन के उन स्वर्णिम सौपानों को अग्रसर करते जाइये । यही मेरी शुभकामना है ।

Comment (1)
Patel Shobhana
February 18, 2021 8:36 pm

उत्तम जानकारी
Sant Shri Asharamji Bapu
#Bapuji

Reply

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.