साँईं संदेश !

29 जुलाई, 2019 । लाजपोर जेल, सूरत ।
आप सभी कैसे है ? आशा करता हूँ, कुशल होंगे, स्वस्थ, सम, प्रसन्न होंगे । सुख-दुःख में सम रहना ही स्वस्थ रहना है । जो सुख-दुःख से प्रभावित होते रहना बीमारी का लक्षण है । ‘सम सुख-दुःख स्वस्थः ।’ गीता ने कहा है कि सम रहो, सुख में दुःख में – यह स्वस्थ रहने की कुंजी है ! मुसीबतों में मुस्कुराते रहो, कारावास हो या वनवास, एकांतवास हो या अज्ञातवास, सभी में अपने मन की समता को बरकरार रखो…! संसार की कठिनाईयाँ, विपरीत परिस्थितियाँ आपके आत्मसुख में बाधक न बनें, ईश्वर की साधना करो ऐसे साधक बनकर । प्रतिकूलताएँ तो आएगी… आती रहेंगी, उनसे खेलें कुशल खिलाड़ी बनकर ।
आज एक विशेष बात बताता हूँ, विचार करें, अगर ये बात आपको अच्छी लगे तो दूसरों को भी बताऐं !
देश-विदेश में भगवान राम के हजारों-लाखों मंदिर हैं, देश-विदेश के करोड़ों हृदयों में भगवान राम के प्रति अपार श्रद्धा, अटूट आस्था है इसमें संदेह नहीं । तुलसी के राम, वाल्मीकि के राम, अवध के राम, कौशल्या-दशरथ नन्दन राम के चरित्र की गाथा रामचरितमानस व वाल्मीकि रामायण आदि शास्त्रों के जरिए – अबतक अनेकों कथावाचकों, कथाकारों ने कई-कई बार जन-जन में राम कथा के माध्यम से उनका गुणगान किया है । ‘हरि अनंत हरि कथा अनंता…’ कई देशों में, कई भाषाओं में रामायण का अनुवाद हुआ है, रामायण पढ़ी जाती है, गाई जाती है…! राम के नाम से पत्थर भी तरे हैं… राम नाम की बड़ी महिमा है ।
भगवान रामजी की अर्धांगिनी श्री सीताजी का चरित्र भी बहुत उज्ज्वल है, निष्कलंक है ।
यहाँ बात, वाल्मीकि रामायण में सीताजी ने लक्ष्मण के ऊपर लगाये निराधार गलत आरोपों के बारे में करनी है । नरेन्द्र कोहली की किताब में पेज नं. – 97 पर लिखा है :-
सुवर्ण के मृग के प्रसंग में – सीताजी ने राम को सुवर्ण मृग लेकर आने के लिए जाने का आग्रह किया । रामजी ने सीता की सुरक्षा में लक्ष्मण को जिम्मेदारी सौंपी । मारीच ने, रामजी का आवाज निकालकर लक्ष्मण को बुलाया, लक्ष्मण को शंका हुई कि ये रामजी का आवाज नहीं हो सकता । तब सीताजी लक्ष्मण पर आरोप लगाते हैं कि “तू मुझे प्राप्त करने के लिए मेरे पीछे लगा है और इसीलिए तेरे भाई बुलाते हैं और उसके बावजूद भी उनकी मदद करने के लिए नहीं जा रहा है ।”
अब आप विचार करें कि उस जमाने में सीता जैसी महान स्त्री लक्ष्मण के ऊपर बेबुनियाद गलत आरोप लगा सकती है तो आज के कलियुग में कोई युवती या स्त्री, किसी पुरुष के ऊपर गलत आरोप लगा दे इसमें आश्चर्य की बात नहीं है ।
अशुद्ध बुद्धि से गलत इरादे रखकर आजकल कुछ युवतियाँ या महिलाएँ पुरुषों के ऊपर गलत आरोप लगाती हैं और महिला सुरक्षा के बने हुए कानूनों का दुरुपयोग करती हैं ऐसी कई घटनाएँ सामने आ रही है । महिलाओं/युवतियों द्वारा लगाए हुए मनगढ़त गलत बेबुनियाद यौन उत्पीड़न, यौन शोषण, छेड़छाड़ के आरोपों के कारण कई पुरुष पीड़ित हुए हैं, हो रहे हैं, अपार बदनामी सिर्फ अकेले वे पुरुष ही नहीं, उनके साथ उनके परिवार वाले भी सहन करते है ।
भारत की विभिन्न जेलों में ऐसे कई पुरुष रेप के गलत आरोपों के चलते गलत सजा भुगत रहे हैं । पुरुषों के हक में देश में अब आवाज उठ रही है – पुरुष आयोग बनाने के लिए कुछ संस्थाएँ-संगठन प्रयास कर रहे हैं ऐसी बात मेरी जानकारी में आई है । करन ओबेरॉय जो कि सिंगर व एक्टर हैं – उनको भी रेप के झूठे आरोपों में एक महिला ने फँसाया और जेल भेजा । पूजा बेदी व कई फिल्मी सितारे उनके समर्थन में उतर आए । “metoo ।” का दुरुपयोग होने के मामले उजागर हुए । नाना पाटेकर के खिलाफ आरोप लगानेवाली महिला तनुश्री दत्ता झूठी साबित हुई । मेरा इरादा किसी को बदनाम करने का नहीं परन्तु 2013 के बाद बने बलात्कार के नए कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है और बदला लेने, बदनाम करने, रुपए ऐंठने या किसी अन्य कारण से बलात्कार का आरोप किसी पुरुष पर लगाकर उसे कलंकित करना कितना गलत है ! मैं भी एक ऐसा ही पीड़ित पुरुष हूँ जो यह दंश झेल रहा हूँ ।
– नारायण साँईं

Comments (2)
Omkar jagdish pomane
July 30, 2019 11:51 am

हे गुरुपुत्र नारायण साई आपको सादर प्रणाम है….जब जब धर्म की हानी होती है तब तब भगवान अवतार लेके आते हैं धर्म की रक्षा हेतू……दुनिया पूज्य गुरुदेव aur आपको एक साधारण मनुष्य समजती है.,लेकीन हम जाणते है हमारे बापूजी कौन है…आप कौन है……. ये जो लेख आपने लिखा है उसका उद्देश भी हम जान गये है. . ये जो भी काणून का दुरुपयोग हो रहा है इस्के खीलाफ हमे आवाज उठानी है,देश की न्याययंत्रणा को सुधारणा है,बापूजी ने जो कार्य किये है उसे घर घर पहुचाना है,पोलिस यंत्रणा,न्याय प्रणाली,राज्य प्रणाली प्रसार माध्यम हर एक चीज हमे सुधरणी है…….सुधारेंगे प्रभू जी हम……बापूजी की बच्चे नही रेहते काच्चे….हरी ओम््म

Reply

gupta.omprakash1978@gmail.com
July 30, 2019 11:31 pm

Sant sataye teeno jaye Tej Bal aur Vansh aide-aide Kai Gaye Raavan Kaurav Kans…..

Reply

Leave comments

Your email is safe with us.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.